शाहरुख खान ने अरबिना के परिजनों की मदद, बोले- मैं जानता हूं परिवार खोने का दर्द क्या होता है

शाहरुख खान ने अरबिना के परिजनों की मदद, बोले- मैं जानता हूं परिवार खोने का दर्द क्या होता है

DESK: मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मृत मां के जगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक मासूम बच्चा अपनी मां को जगाता है. अब उस बच्चे की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान भी आगे आए है. उन्होंने आर्थिक मदद की पेशकश की है. शाहरूख खान की मीर फाउंडेशन ने इसको लेकर उसके परिवार से संपर्क किया है. 

परिवार खोने का दर्द मैं जानता हूं

शाहरूख ने लिखा कि हम सभी प्रार्थना करते हैं कि ये बच्चा अपनी मां को खोने के बाद जीवन जीने की ताकत ढूंढ लेगा. मैं समझ सकता हूं कि अपने पेरेंट को खोने की फीलिंग कैसी होती है. हमारा प्यार और समर्थन तुम्हारे लिए है बेटा. हालांकि किस तरह और कितने पैसे की मदद की यह स्पष्ट नहीं है.

तेजस्वी यादव ने दिया था पांच लाख रुपए

तेजस्वी यादव ने भी कटिहार के मृतक अरबिना खातून के परिजनों से बात किया था. इसके अलावे परिवार और बच्चे की देखरेख के लिए तेजस्वी यादव ने पांच लाख रपए दिया था. इसके अलावे परिजन को उसके गृह जिला ने नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था.

मुजफ्फरपुर स्टेशन का वीडियो हुआ था वायरल

कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक मृत महिला और उसके मासूम बच्चे का वीडियो वायरल हो गया हुआ था. एक मृत महिला लेटी हुई थी उनके शव को जिस चादर से ढका हुआ था उससे उनका एक बच्चा खेल रहा था. कपन के चादर को वह बार-बार खिंचकर अपनी मां को जगाने का कोशिश कर रहा था. अरबिना पति के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आई थी. इस दौरान तबीयत खराब होने के कारण स्टेशन पर ही मौत हो गई थी. इसको लेकर राजनीति भी खूब हुई थी.