1 जून से ट्रेन शुरू होने से पहले रेलवे ने जारी की नई एडवाइजरी, ये लोग ना करें ट्रेन से सफर

1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 May 2020 01:05:19 PM IST

1 जून से ट्रेन शुरू होने से पहले रेलवे ने जारी की नई एडवाइजरी, ये लोग ना करें ट्रेन से सफर

- फ़ोटो

DESK : देश में जारी कोरोना संकट के बीच 1 जून से रेल मंत्रालय ने 100 जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. जिसे लेकर रेल मंत्रालय ने एक बार फिर से नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें रेलवे ने लोगों से कोरोना संकट को लेकर कई तरह की अपील की है. इसके साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी शुक्रवार को  ट्वीट कर रेल यात्रियों से अपील की है. वहीं रेलवे ने ये गाइडलाइंस जारी की है. 


रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि 'मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि गंभीर रोग से ग्रस्त, गर्भवती महिलाएं, व 65 से अधिक व 10 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। रेल परिवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.'




वहीं रेलवे की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया कि यह देखा जा रहा है कि कुछ ऐसे लोग भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा कर रहे हैं जो पहले से ही ऐसी बीमारियों से पीड़ित हैं जिनसे कोविड-19 महामारी के दौरान उनके स्वास्थ्य को खतरा बढ़ जाता है. यात्रा के दौरान पूर्व ग्रसित बीमारियों से लोगों की मृत्यु होने के कुछ दुर्भाग्यपूर्ण मामले भी मिल रहे हैं.इसलिए रेल मंत्रालय अपील करता है कि पूर्व ग्रसित बीमारी (जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, दिल की बीमारी, कैंसर और कम प्रतिरोधक क्षमता) वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 65 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जब तक अत्यंत आवश्यक ना हो रेल यात्रा से बचें.