पूर्णिया: अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, लाइफ लाइन गैस प्लांट में 24 घंटे काम शुरू

पूर्णिया: अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, लाइफ लाइन गैस प्लांट में 24 घंटे काम शुरू

PURNEA: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। ऑक्सीजन को लेकर चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में पूर्णिया और आस-पास के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल पूर्णिया के लाइफ लाइन गैस प्लांट से अब 24 घंटे ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। यहां कुल 350 ऑक्सीजन सिलेंडर के रिफिलिंग की क्षमता है। यहां से ऑक्सीजन अब  सरकारी और निजी अस्पतालों में सप्लाई किया जाएगा। जिससे मरीजों को राहत मिलेगी। डीएम के निरीक्षण के बाद आज से मजिस्ट्रेट और फोर्स की तैनाती की गयी है। जो यहां से ऑक्सीजन विभिन्न अस्पतालों में भेजने का काम करेंगे और प्लांट में आने वाली हर समस्या को देखेंगे। 

पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने आज लाइफ लाइन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। आज से यह प्लान्ट चौबीस घंटे काम करेगा। इस प्लांट में छोटे और बड़े सिलेंडर को मिलाकर कुल 350 सिलेंडर की रिफिलिंग की क्षमता है। सुरक्षा के मद्देनजर यहां फोर्स की तैनाती की गयी है वही प्लांट से ऑक्सीजन रिफिलिंग और इसके वितरण की जिम्मेवारी मजिस्ट्रेट को दी गयी है। इस प्लांट से तैयार ऑक्सीजन को पूर्णिया के सभी सरकार और गैर सरकारी अस्पतालों में भेजा जाएगा जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी दूर होगी। सभी मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचे इसके लिए तैयारी की गयी है। सिलेंडर की पर्याप्त आपूर्ति के बाद आगे निजी तौर पर भी रिफिलिंग का काम किया जाएगा। डीएम ने बताया कि यदि आस पास के जिले से भी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की जाएगी तब इसे उपलब्ध कराया जाएगा।