Bihar Crime News: बिहार में महिला और उसके बॉयफ्रेंड समेत चार दोषियों को उम्रकैद का सजा, पति को दी थी खौफनाक मौत

Bihar Crime News: पश्चिम चंपारण में पति की हत्या के मामले में विवाहिता और उसके प्रेमी समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 17 Jan 2026 05:26:53 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। अवैध संबंध के चलते पति की हत्या के मामले में कोर्ट ने विवाहिता और उसके प्रेमी समेत चार दोषियों को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सभी दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।


यह मामला चौतरवा थाना क्षेत्र के बिशुनपुरवा गांव का है। मृतक की पहचान लोरिक यादव के रूप में हुई थी, जिसकी हत्या उसकी पत्नी मधु ने अपने प्रेमी और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर करवाई थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।


इस हत्याकांड की सुनवाई जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की अदालत में हुई। अभियोजन पक्ष के अनुसार, हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी। लोरिक यादव का शव गायब कर दिया गया था और बाद में उसका कंकाल बरामद हुआ। जांच के दौरान सिर, हाथ और पैर के कंकाल अलग-अलग स्थानों से मिले, जिससे हत्या की क्रूरता सामने आई।


पुलिस की अनुसंधान रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच विस्तृत बहस हुई। सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर अदालत ने चारों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने सभी दोषियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। यह फैसला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में कानून के प्रति विश्वास को मजबूत करने वाला माना जा रहा है।