1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 Jan 2026 03:51:30 PM IST
- फ़ोटो
Bihar government jobs : बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने हाल ही में गठित किए गए दो नए विभागों—उच्च शिक्षा विभाग और नागर विमानन विभाग—में बड़े पैमाने पर बहाली की योजना तैयार कर ली है। इस पहल से न केवल प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि राज्य के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। खास बात यह है कि इन भर्तियों में अधिकारी स्तर से लेकर कर्मचारी स्तर तक के पद शामिल होंगे, जिससे अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।
260 नए पदों के सृजन का प्रस्ताव तैयार
राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार, इन दोनों नए विभागों में कुल 260 पदों का सृजन किया जाएगा। यह प्रस्ताव वित्त विभाग की सहमति प्राप्त कर चुका है और अब इसे राज्य कैबिनेट की अंतिम मंजूरी का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार, आगामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल सकती है। मंजूरी मिलते ही बहाली की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू होने की उम्मीद है।
उच्च शिक्षा विभाग में 161 पद
प्रस्ताव के तहत उच्च शिक्षा विभाग में कुल 161 पद सृजित किए जाएंगे। विभागीय कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए यहां 16 प्रशाखाएं (सेक्शन) बनाई जाएंगी। प्रत्येक प्रशाखा का नेतृत्व अधिकारी स्तर के पदाधिकारी करेंगे, जिससे विभाग की कार्यक्षमता और निगरानी व्यवस्था मजबूत होगी।
इन 161 पदों में सबसे अधिक संख्या प्रशाखा सहायक पदों की होगी। कुल 48 प्रशाखा सहायक नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव है, जो विभागीय फाइलों के निष्पादन, योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रशासनिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, उच्च वर्गीय लिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक, चालक और कार्यालय परिचारी जैसे पद भी शामिल किए गए हैं। यह बहाली उच्च शिक्षा से जुड़ी नीतियों और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक साबित होगी।
नागर विमानन विभाग में 99 पदों पर बहाली
दूसरी ओर, नागर विमानन विभाग में कुल 99 पदों के सृजन का प्रस्ताव है। यह विभाग राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार, एयरपोर्ट विकास और विमानन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की देखरेख करता है। बिहार में हवाई संपर्क को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास को देखते हुए विभाग के विस्तार की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए अधिकारी और कर्मचारी स्तर के नए पदों के सृजन का फैसला लिया गया है।
चयन प्रक्रिया का स्पष्ट खाका
राज्य सरकार ने चयन प्रक्रिया को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है। अलग-अलग स्तर के पदों के लिए चयन अलग-अलग आयोगों के माध्यम से कराया जाएगा।अधिकारी स्तर के पदों पर नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के जरिए की जाएगी। वहीं सहायक, लिपिक, चालक और कार्यालय परिचारी जैसे पदों के लिए चयन बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कराया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस व्यवस्था से भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और नियमों के अनुरूप होगी।
कैबिनेट मंजूरी के बाद जारी होगा नोटिफिकेशन
हालांकि फिलहाल इन पदों के सृजन को लेकर अंतिम मुहर कैबिनेट से लगनी बाकी है। वित्त विभाग की सहमति मिलने के बाद अब केवल औपचारिक स्वीकृति शेष है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी, संबंधित आयोगों के माध्यम से भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
राज्य में बढ़ती बेरोजगारी के बीच यह खबर युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। खासकर वे अभ्यर्थी जो लंबे समय से BPSC और कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह बहाली एक सुनहरा अवसर साबित हो सकती है। उच्च शिक्षा और नागर विमानन जैसे अहम विभागों में नौकरी मिलने से न केवल स्थायी रोजगार मिलेगा, बल्कि प्रशासनिक अनुभव और करियर में आगे बढ़ने के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे। कुल मिलाकर, यह बहाली बिहार सरकार की रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जिससे राज्य के युवाओं में नई उम्मीद जगी है।