बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात: महिला की हत्या कर शव को मायके के दरवाजे पर लाकर फेंका, CCTV फुटेज आया सामने

Bihar Crime News: सारण के सोनपुर में नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. ससुरालवालों ने शव को मायके के बाहर फेंका दिया और फरार हो गए. CCTV फुटेज में आरोपी स्पष्ट दिख रहे हैं.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 17 Jan 2026 04:24:38 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: सारण के सोनपुर से एक दिल दहला देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को उसके मायके के घर के बाहर फेंक दिया गया. इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.


सुबह जब परिजनों ने घर के बाहर बेटी का शव पड़ा देखा तो कोहराम मच गया. परिजनों ने तत्काल घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें आधी रात के बाद एक स्कॉर्पियो वाहन से कुछ लोगों को उतरकर सरिता का शव घर के सामने फेंकते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.


मृतका की पहचान सरिता के रूप में हुई है. परिजनों ने सरिता के पति और ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने बताया कि लगभग 9 माह पहले सरिता की शादी वैशाली जिले के करताहां थाना क्षेत्र के करताहां बुजुर्ग गांव निवासी सत्येंद्र कुमार से हुई थी. 


शादी के समय उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था.पीड़ित पिता का आरोप है कि जमीन रजिस्ट्री के लिए दामाद को 8 लाख रुपये भी दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष लगातार 3 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था. इसी को लेकर सरिता को प्रताड़ित किया जा रहा था.


आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और उसके परिजनों ने सरिता की गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को मायके के बाहर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- पवन कुमार सिंह, छपरा