1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 17 Jan 2026 08:06:39 PM IST
- फ़ोटो Google
Tamannaah Bhatia: फिल्म स्त्री 2 के रिलीज होते ही जिस गाने ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं, वह था तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया आइटम नंबर ‘आज की रात’। इस गाने में तमन्ना की अदाओं और जबरदस्त डांस ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था।
रिलीज के महीनों बाद भी यह गाना लोगों की प्लेलिस्ट में बना हुआ है और लगातार सुना जा रहा है। अब इस गाने ने यूट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। ‘आज की रात’ ने 1 बिलियन (100 करोड़) व्यूज पूरे कर लिए हैं। इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी खुद तमन्ना भाटिया ने अपने फैंस के साथ साझा की है।
तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने गाने की शूटिंग के दौरान के वीडियो, गाने की झलकियां और प्रोडक्शन से जुड़े कुछ खास पल दिखाए। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पहले व्यू से लेकर 1 बिलियन व्यूज तक… आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया।” इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी लगाया।
फिल्म रिलीज के दौरान थिएटर में यह गाना दर्शकों की सीटियों और तालियों से गूंज उठा था। ऐसे में गाने का सुपरहिट होना स्वाभाविक माना जा रहा है। यह आइटम सॉन्ग स्त्री 2 फिल्म का हिस्सा है, जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे।
इस गाने को मधुबंती बागची, दिव्य कुमार और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है। म्यूजिक सचिन-जिगर ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। बता दें कि तमन्ना भाटिया इससे पहले भी कई हिट आइटम सॉन्ग्स में नजर आ चुकी हैं। उनकी एक्टिंग और डांस को दर्शक खूब पसंद करते हैं और उनकी खूबसूरती के भी फैंस दीवाने हैं।