1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sat, 17 Jan 2026 10:41:44 PM IST
जमुई में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो social media
JAMUI: शराबबंदी वाले बिहार में शराब के धंधेबाद हर दिन तस्करी के नए-नए तरीके इजाद करते हैं। ताजा मामला जमुई में देखने को मिला जहां जमुई उत्पाद विभाग को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। डुमरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक डाक पार्सल वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम डुमरी चेक पोस्ट पर नियमित वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की ओर से एक डाक पार्सल वाहन के माध्यम से भारी मात्रा में विदेशी शराब जमुई लाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी चेक पोस्ट पर संबंधित वाहन को रोककर तलाशी ली।
जांच के क्रम में पार्सल वाहन से कुल 1863 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी दीपक राम के पुत्र अभिषेक राम और भोंड़ गांव निवासी जगदीश रावत के पुत्र राजेश रावत के रूप में हुई है।
पूरे मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग को लगातार सफलताएं मिल रही हैं। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।