DESK : देश में जारी कोरोना के कहर के बीच लॉकडाउन 4 खत्म होने बाला है. लेकिन संक्रमण का चेन रुकने के बजाय बढ़ते ही जा रहा है. वहीं संक्रमण का चेन अब ग्रामीण भारत में पहुंच गया है, जोकि एक परेशानी की बात है.
कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिए लॉकडाउन के पांचवें चरण पर मंथन शुरू हो गया है.पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक चल रही है. जिसके बाद लॉकडाउन 5.0 पर फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि अमित शाह ने कल सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर लॉकडाउन के भविष्य के बारे में उनकी राय मांगी. जिसके बाद माना जा रहा है कि गृह मंत्री मुख्यमंत्रियों की राय से पीएम मोदी को इस बैठक में अवगत कराएंगे और उसके बाद आगे के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा.