3-4 मई को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, इन जिलों में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

3-4 मई को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, इन जिलों में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

RANCHI: लोकसभा चुनाव में चार सौ पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ साथ खुद पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। अब पीएम मोदी तीन और चार मई को झारखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में चुनावी रैली करेंगे। पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम तय हो गया है। पीएम मोदी तीन मई को चाईबासा में तीन बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं चार मई को सुबह साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री पलामू के चियांकी एयरपोर्ट मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।


चार मई को ही दोपहर साढ़े 12 बजे पीएम लोहरदगा के सिसई में रैली करेंगे। लोहरदगा से बीजेपी के समीर उरावं चुनाव मैदान में हैं जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं गीता कोड़ा चाईबासा से उम्मीदवार है वहीं पलामू से बीडी राम उम्मीदवार हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर तमाम तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।