पाकिस्तान के दो जासूसों को भारत ने पकड़ा, पाक एम्बेसी के अधिकारी निकले

पाकिस्तान के दो जासूसों को भारत ने पकड़ा, पाक एम्बेसी के अधिकारी निकले

DESK : पाकिस्तान के दो अफसरों को जासूसी के आरोप में भारत में पकड़ा गया है. पकड़े गए दोनों जासूस पाक एम्बेसी के अधिकारी बताये जा रहे हैं. भारत ने दोनों को पर्सोना-नॉन ग्रेटा घोषित किया है. इसके साथ ही दोनों को सोमवार तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है.

भारत की तरफ से पाकिस्तान के उप राजदूत को एक आपत्तिपत्र जारी किया गया है,  जिसमें ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पाक के राजनयिक मिशन का कोई भी सदस्य भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त न हो और अपनी स्थिति से असंगत व्यवहार न करे.

बता दें कि दोनों जासूस आबिद हुसैन और ताहिर हुसैन दिल्ली के करोल बाग से पकड़े गए हैं और दोनों उच्चायोग के वीजा सेक्शन में काम करते थे. भारतीय कानून प्रवर्तन के अधिकारियों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा था. खबर के मुताबिक ये दोनों आर्मी पर्सनल को टारगेट करते थे और उनकी लिस्ट ISI देते थे. इन दोनों पर महीनों से एजेंसी की नजर थी. 

वहीं दोनों जासूसों के पकड़े जाने पर पाकिस्तान ने उल्टा ही भारत पर साजिश का आरोप लगाया है. पाकिस्तान का कहना है कि ये कार्रवाई  पूर्व नियोजित योजना के तहत की गई है, जो पाकिस्तान विरोधी प्रचार का एक हिस्सा है.