मुंगेर मामले में तेजस्वी ने सरकार को घेरा, पूछा- पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?

मुंगेर मामले में तेजस्वी ने सरकार को घेरा, पूछा- पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ने मुंगेर में पुलिस लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और प्रशासन पर जोरदार हमला बोलते हुए पूछा है कि मुंगेर में पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं वो क्या कर रहे थे. तेजस्वी ने पूछा कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इस मामले में ट्वीट के अलावे क्या किया है. मैं सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी से पूछ रहा हूं कि कि मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?

 मुंगेर में नौजवानों को पुलिस ने घेर-घेरकर पीटा है, बेकसूरों पर लाठियां बरसाई गई है. मुंगेर का वीडियो भयावह है.  बिहार सरकार को ये बताना चाहिए कि पुलिस को क्रूरतापूर्वक लाठियां चलाने की अनुमति किसने दी. तेजस्वी यादव ने इस मामले में मुंगरे की एसपी लिपि सिंह को तत्काल हटाने की मांग की है. तेजस्वी ने कहा कि लिपि सिंह एक जेडीयू नेता की बेटी है, उन्हें तुरंत हटाया जाए. इस मामले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है.