मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, पटना 20 जिलों में आंधी-पानी की संभावना

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, पटना 20 जिलों में आंधी-पानी की संभावना

PATNA : मौसम विभाग ने पटना समेत 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को पटना समेत बिहार के 20 जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश की भी संभावना है. इस बारे में मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्री-मानसून सीजन में थंडरस्टॉर्म की स्थिति बनना सामान्य प्रक्रिया है. बारिश के बाद शहरों के तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट भी देखने को मिल सकती है. 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूर्वी बंग्लादेश की ओर से चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है. वहीं  मध्य प्रदेश की ओर से बने मौसमी सिस्टम की वजह से सूबे में आंधी पानी की यह स्थिति बनने की संभावना है 


पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद अरवल, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया और पूर्णिया के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था.