BIHAR: पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने उठा लिया बड़ा कदम, 8 महीने पहले ही हुई थी शादी

मृतक के परिजन ने बताया कि सूरज मानसिक दबाव को सहन नहीं कर पाया। बहू को कई बार उसके माता-पिता मायके ले गए, लेकिन सामाजिक हस्तक्षेप के बाद समझौता हुआ और वह दोबारा ससुराल लौट आई। इसके बावजूद विवाद और कड़वाहट खत्म नहीं हुई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jan 2026 07:09:32 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो social media

SUPAUL: बिहार के सुपौल जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। किशनपुर थाना क्षेत्र में शादी के महज 8 महीने बाद ही 25 वर्षीय सूरज कुमार ने गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि पत्नी की बेवफाई और लगातार मानसिक तनाव से परेशान होकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही घटना के तमाम बिन्दुओं का जांच में पुलिस जुट गयी है। 


मृतक के पिता शंभू मंडल और दादा लक्ष्मी मंडल ने बताया कि सूरज की शादी 8 महीने पहले मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र की संध्या कुमारी से हुई थी। शादी के बाद दंपती सहरसा में किराये के मकान में रहने लगे। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन जल्द ही पत्नी के कथित अवैध संबंध और मोबाइल पर लगातार प्रेमी से बातचीत के कारण वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ गया।


मृतक के परिजनों ने बताया कि सूरज इसी मानसिक दबाव को सहन नहीं कर पाया। बहू को कई बार उसके माता-पिता मायके ले गए, लेकिन सामाजिक हस्तक्षेप के बाद समझौता हुआ और वह दोबारा ससुराल लौट आई। इसके बावजूद विवाद और कड़वाहट खत्म नहीं हुई। घटना वाले दिन संध्या ने वीडियो कॉल के माध्यम से सूरज से बात की थी।


मृतक के परिजनों का कहना है कि इस बातचीत के बाद सूरज पूरी तरह टूट गया और देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। 


पुलिस की माने तो पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। फिलहाल इस पूरे मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।