महिला SI पर पति ने लगाया फंसाने का आरोप, कहा..जिसे पढ़ा-लिखाकर दारोगा बनाया, उसी ने दर्ज करा दिया झूठा मुकदमा

महिला सब-इंस्पेक्टर पायल रानी और उनके पति गुलशन के बीच विवाद बढ़ गया। पति का आरोप है कि पत्नी ने झूठा दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jan 2026 05:13:46 PM IST

up

पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप - फ़ोटो social media

DESK: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में महिला सब-इंस्पेक्टर और उसके पति के बीच विवाद थाने की दहलीज तक पहुँच गया है। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। बरेली में तैनात महिला SI पायल रानी ने 13 नवंबर को अपने पति गुलशन और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया।


पायल का आरोप है कि उनकी शादी 2 दिसंबर 2022 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद जब वह मुरादाबाद ट्रेनिंग गईं, तभी से ससुराल वालों ने उन पर 10 लाख रुपए और कार का दबाव बनाना शुरू कर दिया। पायल का कहना है कि बरेली पोस्टिंग के दौरान वह अपनी सैलरी अपने पति के खाते में ट्रांसफर करती रहीं, फिर भी ससुराल पक्ष लगातार अतिरिक्त रकम और लग्जरी कार की मांग कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और तेजाब फेंकने की धमकी भी दी।


मामले में नया मोड़ तब आया जब पायल के पति गुलशन ने अपनी बात पुलिस के सामने रखी। उनका कहना है कि पायल के आरोप बिल्कुल झूठे हैं। गुलशन का कहना है कि उनका और पायल का प्रेम संबंध 2016 से था, 2021 में उन्होंने कोर्ट मैरिज की और 2022 में सामाजिक रीति-रिवाज से शादी की। गुलशन ने बताया कि उन्होंने पायल को मेहनत से पढ़ाया-लिखाया और कोचिंग दिलाई ताकि वह दरोगा बन सकें। 


अब जब पायल सब-इंस्पेक्टर बन गई हैं, तो उन्होंने अपने पति और परिवार पर फर्जी दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। गुलशन ने हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर दोनों पक्षों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।