पीएम श्री स्कूलों में नवाचार की नई दिशा: पूर्णिया में 3 दिवसीय IDE बूटकैंप 2026 का भव्य शुभारंभ

पूर्णिया में पीएम श्री स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय IDE बूटकैंप 2026 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवाचार, डिज़ाइन थिंकिंग और उद्यमशील शिक्षा पर जोर दिया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jan 2026 06:21:36 PM IST

bihar

AICTE-शिक्षा मंत्रालय की पहल - फ़ोटो social media

PURNEA: देश की विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था को नवाचार, डिज़ाइन थिंकिंग और उद्यमशील दृष्टिकोण से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पहल के अंतर्गत फेज–3 इन्नोवेशन, डिजाइन और  एंटरप्रेन्योरशिप आइ डी ई  बूटकैंप 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण कार्यक्रम 07 जनवरी से 09 जनवरी 2026 तक विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल, परोरा, पूर्णिया के परिसर में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम का आयोजन विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मरंगा,पूर्णिया द्वारा किया जा रहा है।


इस बूटकैंप का आयोजन स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) तथा मंत्रालय शिक्षा नवाचार प्रकोष्ठ (MoE Innovation Cell) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य पीएम श्री स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों, डिज़ाइन थिंकिंग तथा उद्यमशील नेतृत्व से जोड़ते हुए उन्हें शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनाना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जो उद्यमिता शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्था है।


कार्यक्रम का केंद्रीय उद्घाटन 07 जनवरी 2026 को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. अभय जेरे द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस अवसर पर देश के छह राज्यों के आठ विभिन्न केंद्रों से पीएम श्री स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक एक साथ जुड़े। केंद्रीय सत्र में AICTE, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार), MoE Innovation Cell तथा NCERT के वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यालयी शिक्षा में नवाचार और उद्यमशील सोच की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए।


पूर्णिया स्थित आयोजन स्थल पर राज्य स्तरीय उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा जगत से जुड़े कई गणमान्य अतिथियों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उद्घाटन सत्र में एर. राजेश चंद्र मिश्रा, चेयरमैन, विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. सुजीत कुमार, प्राचार्य, वी वी आई टी, श्री निखिल रंजन, प्राचार्य, विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल, श्री प्रशांत शंकर, निदेशक, वी वी सी पी, श्री प्रतीश कन्नौजिया, आइडीई  बूटकैंप ट्रेनर डॉ. राखी शर्मा तथा श्री मयूर बोर्कर रीजनल एआईसीटीई कॉर्डिनेटर विशेष रूप से उपस्थित रहे।


समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात सभी अतिथियों ने अपने संक्षिप्त एवं प्रेरणादायी संबोधन में शिक्षा में नवाचार, नेतृत्व विकास, उद्यमशील सोच तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यालयों को भविष्य के लिए तैयार करने पर बल दिया।


औपचारिक उद्घाटन के पश्चात वाधवानी फाउंडेशन के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा आइ डी ई  बूटकैंप के प्रशिक्षण सत्रों की शुरुआत की गई। इन सत्रों के अंतर्गत समूह गतिविधियाँ, इमर्सिव कार्य सत्र, संवादात्मक एवं व्यवहारिक कार्यशालाएँ, मानव केंद्रित डिज़ाइन, समस्या आधारित नवाचार तथा उद्यमशील मानसिकता के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रतिभागियों को नवाचार के क्यों, क्या और कैसे की गहन समझ प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।


इस तीन दिवसीय बूटकैंप में पीएम श्री स्कूलों के सौ से अधिक प्राचार्य एवं शिक्षक सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का समापन 09 जनवरी 2026 को होगा। यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप विद्यालयी शिक्षा को नवाचार आधारित, भविष्य उन्मुख एवं प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी पहल के रूप में देखा जा रहा है।