PATNA: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास का एएनएम और स्वास्थ्यक्रमियों ने घेराव किया है. कई मांगों को लेकर उनके आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे लोगों स्वास्थ्यकर्मियों की मांग है कि हमलोगों का डॉक्टरों का एक ही विज्ञापन पर बहाली हुआ था. लेकिन आज तक वह संविदा पर ही है. उनका वेतन भी कम दिया जा रहा है. जबकि साथ में बहाली डॉक्टरों की सैलरी अधिक है.
प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मांग है कि इनको भी आयुष चिकित्सकों की तरह वेतन बढ़ाया जाए. जब एक ही विज्ञापन पर फार्मासिस्ट एएनएम और आयुष चिकित्सकों की बहाली हुई थी तो 2018 में केवल आयुष चिकित्सकों के वेतन सरकार ने बढ़ा दिया. जबकि हमलोग की भी नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर ही हुई थी. फिर हमारा वेतन 12 हजार ही क्यों है. पिछले कई दिनों से हम अनिशिचत कालीन धरना पर बैठे है. लेकिन हमारा कोई सुनने वाला नहीं है. जबकि हम कई बार पत्र स्वास्थ्य मंत्री को भेज चुके है. लेकिन आज मिलने का समय मांगने पर भी मंगल पांडेय नहीं मिल रहे है. इस लिए आज हम यहां धरना पर बैठे है.