1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 19 Dec 2025 06:14:01 PM IST
- फ़ोटो Google
1XBet case: 1X बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच की है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने इस कार्रवाई में कई बड़े फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों की संपत्तियों को जब्त किया है। अटैच की गई संपत्तियों में युवराज सिंह से लेकर नेहा शर्मा तक कई नामी हस्तियां शामिल हैं।
ईडी ने युवराज सिंह की 2.50 करोड़ रुपये, रोबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये, उर्वशी रौतेला की 2.02 करोड़ रुपये की संपत्ति (जो उनकी मां के नाम पर दर्ज थी), सोनू सूद की 1 करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये, अंकुश हजारा की 47.20 लाख रुपये और नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है।
आज की इस कार्रवाई में कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। इससे पहले भी ईडी इस मामले में बड़ी कार्रवाई कर चुकी है, जिसमें शिखर धवन की 4.55 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी, जबकि सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई थी। अब तक 1X बेटिंग मामले में ईडी कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है। मामले की जांच अभी जारी है।
ईडी की जांच में सामने आया है कि 1XBet और इसके अन्य ब्रांड्स जैसे 1XBat और Sporting Lines भारत में बिना किसी वैध अनुमति के ऑनलाइन बेटिंग और जुए का कारोबार चला रहे थे।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि संबंधित सेलिब्रिटीज ने विदेशी कंपनियों के साथ एंडोर्समेंट डील की थी और 1XBet के प्रचार के लिए वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विज्ञापन किए। इन विज्ञापनों का भुगतान सीधे भारत में न होकर विदेशी रास्तों से घुमाकर भेजा गया, ताकि धन के वास्तविक स्रोत को छिपाया जा सके। ईडी के अनुसार, यह राशि अवैध ऑनलाइन बेटिंग से अर्जित की गई थी, जिसे वैध दिखाने के लिए ऐसे लेन-देन किए गए।
ईडी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि 1XBet ने भारत में बेटिंग के लिए हजारों फर्जी या दूसरों के नाम पर बनाए गए खातों का इस्तेमाल किया। अब तक 6,000 से अधिक ऐसे खातों की पहचान की जा चुकी है। इन खातों में जमा की गई रकम को विभिन्न पेमेंट गेटवे के जरिए बार-बार ट्रांसफर किया गया, ताकि धन की ट्रैकिंग मुश्किल हो सके।
मामले में ईडी ने देश के चार प्रमुख पेमेंट गेटवे पर छापेमारी की है और अब तक 60 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। इन खातों में जमा करीब 4 करोड़ रुपये की राशि को रोक दिया गया है।