BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल

सुपौल के त्रिवेणीगंज में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान तस्करों और समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Fri, 19 Dec 2025 09:02:50 PM IST

bihar

शराब तस्करों की करतूत - फ़ोटो REPORTER

SUPAUL: बिहार के सुपौल जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत नरहा टोला में अवैध शराब तस्कर के खिलाफ छापेमारी करने गई त्रिवेणीगंज पुलिस टीम पर शराब तस्करों और उनके समर्थकों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।


 घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार,अवैध शराब की सूचना पर पुलिस नरहा टोला पहुंची थी, जहां अर्धनिर्मित देशी शराब को जब्त कर मौके पर ही विनिष्टीकरण किया जा रहा था। इसी दौरान तस्कर और उनके समर्थक उग्र हो गए और पुलिस टीम को घेरकर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।


इस घटना में घायल पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार,थाने के मुंशी जिलानी टेलर,पीटीसी ओमप्रकाश पांडेय और होमगार्ड जवान बाबूनन्द यादव शामिल हैं। सभी घायलों को पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया,जहां उनका इलाज किया गया। इनमें से एक पुलिसकर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया है।


पुलिस सूत्रों का यह भी दावा है कि हमले के दौरान आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा फायरिंग की गई और सात से आठ राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है। हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने गोली चलाए जाने की बात से साफ इनकार किया है। 


उन्होंने बताया कि शराब को लेकर छापेमारी के दौरान लोगों ने विरोध किया था,लेकिन न तो पुलिस की ओर से फायरिंग की गई और न ही किसी को गोली लगी है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने कुछ हमलावरों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस पर हमले की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक श्रवण कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना में त्रिवेणीगंज थाना के चार पुलिसकर्मी इलाज के लिए अस्पताल लाए गए थे, सभी का उपचार किया गया है और एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार पीटीसी जिलानी टेलर और पीटीसी ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा अपने पिस्तौल से सात से आठ राउंड गोली चलाने की बात सामने आ रही है जबकि घटनास्थल के आसपास उग्र भीड़ ने भी पुलिस द्वारा गोली चलाने की बात कही गई है


मामले को लेकर सुपौल एसपी शरथ आर एस ने बताया कि शराब को लेकर छापामारी में पुलिस टीम वहां गई थी उसी में भीड़ उग्र हो गया,भीड़ द्वारा ईंट पत्थर चलाया गया,जिसमें कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं पुलिस द्वारा गोली चलाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया है पहले वहां शराब पकड़ाया है। 


वही ताजा जानकाी यह आ रही है कि पुलिस द्वारा गोली चलाने की पुष्टि हो गई है। एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम द्वारा दो राउंड गोली चलाई गई है।