1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Dec 2025 10:08:26 PM IST
- फ़ोटो social media
CHAPRA: छपरा के बहुचर्चित अपहरण मामले की गुत्थी को सारण पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज कांड में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों के पैर में गोली लगने के बाद मास्टरमाइंड डॉक्टर समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि डॉक्टर सजल के अपहरण और हत्या की साजिश किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि उनके साथ रहने वाले डॉक्टर एस.एन. सिंह ने ही रची थी। पुलिस के अनुसार, एनेस्थेटिक डॉक्टर एस.एन. सिंह ही इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड है।
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि डॉक्टर एस.एन. सिंह ने मास्टर प्लान तैयार कर उन्हें इस वारदात के लिए हायर किया था।
गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा निवासी रंजन राय, अवतार नगर थाना क्षेत्र निवासी सोनू राय, पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड निवासी डॉक्टर एस.एन. सिंह उर्फ शिवनारायण सिंह, उनका कर्मी हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी मोंटी भारती तथा छपरा नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी धीरज गिरी शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और पांच खोखा बरामद किए हैं। मुठभेड़ में रंजन राय और सोनू राय के पैर में गोली लगी है। एसएसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड डॉक्टर एस.एन. सिंह ने फिरौती के उद्देश्य से इस पूरे अपराध को अंजाम दिलवाया था, जिसमें करीब एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की योजना थी।
छपरा से पवन कुमार सिंह की रिपोर्ट