1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 19 Dec 2025 07:28:45 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: गोपालगंज से एक बड़ी और सकारात्मक खबर सामने आई है। प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में हाल ही में हुई चोरी की घटना के बाद आस्था और श्रद्धा से जुड़ी एक प्रेरणादायक पहल की गई है। जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने अपने पूरे परिवार के साथ मां थावे भवानी को सोने का मुकुट अर्पित करने का निर्णय लिया है।
दरअसल, मंदिर में हुई चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश और दुख का माहौल है। इसी बीच इस घटना से आहत पांडेय परिवार ने श्रद्धालुओं की आस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। विधायक पप्पू पांडेय ने कहा कि थावे दुर्गा मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है।
जानकारी के अनुसार, पांडेय परिवार की ओर से 22 दिसंबर, सोमवार को सुबह 10 बजे थावे दुर्गा मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मां थावे भवानी को नया सोने का मुकुट अर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न होंगे।
विधायक पप्पू पांडेय ने कहा कि चोरी जैसी घटनाएं श्रद्धा को कमजोर नहीं कर सकतीं। इस पहल के माध्यम से वह श्रद्धालुओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि मां की महिमा और भक्तों का विश्वास अटूट है। उधर, थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है, वहीं पांडेय परिवार की यह पहल श्रद्धा, आस्था और विश्वास का मजबूत संदेश दे रही है।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज