DESK: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां लगातार तेज हो रही हैं। एक तरफ जहां विपक्षी खेमें में भगदड़ की स्थिति है तो वहीं एनडीए का कुनबा लगातार मजबूत होता जा रहा है। तमाम तरह की अटकलों के बीच आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने तेलुगु देशम पार्टी और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया।
बीजेपी से गठबंधन की घोषणा करते हुए टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि गठबंधन से आगामी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने में मदद मिलेगी। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू और जन सेना चीफ पवन कल्याण ने गुरुवार को अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
आंध्र प्रदेश में बीजेपी, तेलुगु देशम पार्टी और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला लिया है। तीनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है और जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और जन सेना को 24 लोकसभा सीटों में से करीब आठ सीटें मिलने की संभावनाएं हैं। वहीं दोनों पार्टियों को विधानसभा चुनाव में 28 से 32 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि बाकी बची सीटों पर टीडीपी चुनाव लड़ेगी। आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटें हैं।