कुएं में डूबने से हुई मजदूर की मौत, परिजनों ने ईंट भट्ठा मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया

कुएं में डूबने से हुई मजदूर की मौत, परिजनों ने ईंट भट्ठा मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया

BHAGALPUR: ईंट भट्ठा मालिक की लापरवाही के कारण एक मजदूरी की जान चली गई। घटना भागलपुर के शिव नारायणपुर थाना क्षेत्र की है। जहां रामपुर गांव स्थित शेर ब्रिक्स के मालिक पर लापरवाही का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। 

मृतक का नाम शिव कुमार बताया जा रहा है जो इसी ईंट भट्ठे पर काम किया करता था। मृतक के परिजनों की माने तो ईंट भट्ठे के पास में ही एक कुआं है जिसमें डूबने से शिव कुमार की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यदि कुएं को पहले ढक दिया जाता तो शायद यह घटना नहीं होगी। ईंट भट्ठा मालिक की लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।