कल से बढ़ जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, कोरोना संकट के बीच कई राज्यों में पड़ेगा असर

कल से बढ़ जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, कोरोना संकट के बीच कई राज्यों में पड़ेगा असर

DELHI : पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए अब लोगों को अपनी जेबें ज्यादा ढ़ीली करनी पडेंगी।  एक जून से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने जा रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते बढ़े वैट की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा होगा। वहीं जून महीने में तेल कंपनियां भाव बढ़ाने जा रही हैं।


कोरोना संकट के बीच एक जून से मिजोरम, जम्मू -कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने जा रही हैं।  क्योकि इन राज्यों ने वैट बढ़ाने की घोषणा कर दी है। उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में 1 जून से पेट्रोल पर पांच फीसदी वैट बढ़ जाएगा,वहीं डीजल पर भी 2.5 फीसदी वैट बढ़ेगा। 


वहीं जम्मू कश्मीर में पेट्रोल 2 रूपये प्रति लीटर मंहगा हो जाएगा। वहीं डीजल पर भी वैट 1 रूपये प्रति लीटर बढ़ जाएगा। वहीं हिमाचल सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर की दर से वैट बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बीच तेल मार्केटिंग करने वाली सरकारी कंपनियों ने खुदरा ईंधन को लेकर रोडमैप तैयार किया है।  इसमें पहले की तरह पेट्रोल-डीजल के  रेट को हर दिन रिवाइज करने का फैसला लिया गया है।