लॉकडाउन में तैनात जवान ने सीनियर और साथी जवानों को AK-47 से मारी गोली, 2 की मौत

1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 May 2020 12:43:22 PM IST

लॉकडाउन में तैनात जवान ने सीनियर और साथी जवानों को AK-47 से मारी गोली, 2 की मौत

- फ़ोटो

DESK: लॉकडाउन में तैनात जवान और उसके साथी जवानों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद उसने अपने सीनियर और साथी जवानों को एके 47 से गोली मार दिया. जिसमें 2 की मौत हो चुकी है. यह घटना छत्तीसगढ़ के आमदई घाटी कैंप की है.

हमले में दो घायल

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के गुस्से में आए सहायक कमांडर घनश्याम कुमेटी ने एके-47 राइफल से फायरिंग कर दी. इस घटना में जवान पीसी बिंदेश्वर साहिनी और रामेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्लाटून कमांडर लक्षराम प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया है. 

आरोपी जवान गिरफ्तार

घटना के बाद साथी जवानों ने आरोपी जवानों को पकड़ा. पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. किस बात को लेकर विवाद हुआ इसके बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. इस घटना के बाद डीजीपी ने इस घटना का जांच का आदेश दे दिया है.