JAMUI: नक्सल प्रभावित एरिया के लोग बूथ दूर होने के कारण 12 बजे के बादभी बूथ पर मतदान करने के लिए नहीं पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों को ट्रैक्टर से बूथ पर पहुंचाया गया. जिसके बाद ग्रामीण वोटर दे सके.
नक्सल प्रभावित एरिया के लोगों ने किया मतदान
जमुई जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुरुमां, बरमसिया, चोरमरा, जमुनिया टांड़ के सैकड़ों ग्रामीण दोपहर 12 बजे तक वोट नहीं दे पाए. सुबह से बूथ पर मतदानकर्मी ग्रामीणों का इंतजार करते रहे. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है और ग्रामीणों को गांवों से ट्रैक्टर से बूथ पर पहुंचाया गया.
गांव 20 किमी दूर था बूथ
चारों तरफ जंगल से घिरे एरिया में आदिवासी समाद के लोग रहते हैं. इनलोगों का बूथ प्रशासन ने गांव से 20 किमी दूर बरहट प्रखंड के पोईबा स्कूल पर बने बूथ नंबर 160 संख्या बनाया था. यहां पर कुल वोटर की संख्या 927 है. जिसमें 12 बजे तक सिर्फ पांच लोग ही मतदान कर पाए. वह भी जो उस इलाके में मौजूद थे.