PATNA : 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन के बीच पटना में कई जगह अब ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई है. इसी क्रम में शुक्रवार को IIT पटना में भी ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई.
नई व्यवस्था से टाइम टेबल के अनुसार हर दिन 1 घंटे में 20 से अधिक क्लास संचालित किए जाएंगे. देश के अलग-अलग कोने में बैठे स्टूडेंट अपने स्ट्रीम में इंट्री कर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि कई जगहों पर इंटरनेट कनेक्शन विक होने के कारण स्टूडेंट्स को दिक्कत आ रही है.
इसके लिए स्टूडेंट को पहले ही मेल भेजकर कॉलेज ने इसकी जानकारी दी थी. ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने के बाद IIT के निदेशक ने छात्रों के नाम में जारी संदेश में कहा कि कोरोना ने हमें जीवन के हर पहलू पर अलग ढंग से सोचने और कार्य करने के लिए मजबूर किया है, टीचिंग एवं लर्निंग भी अपवाद नहीं है. निदेशक ने कहा कि टिचर और कर्मचारियों के मेहनत का ही नतीजा है कि स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है.