हाउडी मोदी : जानिए वो 10 खास बातें जो पीएम मोदी और ट्रंप ने कहीं

हाउडी मोदी : जानिए वो 10 खास बातें जो पीएम मोदी और ट्रंप ने कहीं

HOUSTON : अमेरिका में हाउडी मोदी का आयोजन ऐतिहासिक रहा। इस इवेंट में पीएम मोदी और यूएस प्रेसिडेंट ट्रंप की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों नेताओं ने ढ़ेर सारी बातें कहीं। लेकिन आइए आपको बताते हैं कि वह कौन सी 10 खास बातें थी जो पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाउडी मोदी इवेंट में कहीं।


पीएम मोदी ने 5 खास बातें कहीं  :

आज नई हिस्ट्री और केमिस्ट्री बन रही है

अकेले मोदी कुछ नहीं, भारतीयों के आदेश पर करता हूं काम

हमारा मुकाबला दूसरों से नहीं, खुद से है

आज विकास भारत का सबसे चर्चित शब्द है

विविधता में एकता ही भारत की पहचान है


ट्रंप ने 5 खास बातें कहीं  :

भारत-अमेरिका के बीच नई रक्षा साझेदारी होगी

इस्लामिक आतंकवाद से दोनों देश मिलकर लड़ेंगे

अमेरिका को मजबूत बना रहे हैं प्रवासी भारतीय

मोदी ने दुनिया में भारत को मजबूत किया

भारत को व्हाइट हाउस में ट्रंप से अच्छा दोस्त नहीं मिलेगा