देश में अब भी कोरोना लॉक नहीं हुआ, 5 हजार पहुंचा मौत का आंकड़ा.. 24 घंटे में 8000 केस

देश में अब भी कोरोना लॉक नहीं हुआ, 5 हजार पहुंचा मौत का आंकड़ा.. 24 घंटे में 8000 केस

DELHI : देश में लॉकडाउन चौथा चरण आज खत्म हो रहा है और अनलॉक की शुरुआत होने वाली है। लेकिन कोरोना फिलहाल लॉक मोड में जाता नहीं दिख रहा है। भारत के अंदर कोरोना से मरने वालों की तादाद 5000 के ऊपर चली गई है जबकि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8380 मामले आए हैं। 


देश के अंदर पिछले 24 घंटे में 193 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। अब तक 5164 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 86000 से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। दुनिया भर कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत फिलहाल नौवें स्थान पर है। देश के अंदर कोरोना के विस्तार को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो डाटा दिया है उसके मुताबिक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का दर 47.40 फीसदी है। 


महाराष्ट्र अभी भी देश के अंदर सबसे प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र में कोरोना के 65168 मामले सामने आ चुके हैं और यहां 2197 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में कोरोना के 21184 मामले आए हैं यहां 160 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के 18549 के आए हैं और यहां 416 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में संक्रमण का कुल आंकड़ा 16343 है और यहां 1007 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 7445 के साए हैं यहां 201 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में 8617 मामले आए हैं और 193 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के 5130 मामले आए हैं और 309 लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में 7891 केस आए हैं और 343 लोगों की मौत हुई है।