DELHI: ईडी के बाद अब सीबीआई ने भी दिल्ली शराब घोटाले की जांच पूरी कर ली है। सीबीआई ने सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी। इसी मामले मे ईडी पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसी मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
दरअसल, दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने सबसे पहले इसी साल 21 मार्च के पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी और जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया था।
सुप्रीम कोर्ट से ईडी के मामले में बेल मिलने के बाद 26 जून को सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके कारण जेल से उनकी रिहाई नहीं हो सकी थी। अब दोनों ही मामलों में केजरीवाल के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसपर जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है।