दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, हरियाणा और पंजाब में भी महसूस किये गए झटके

1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 May 2020 09:15:37 PM IST

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, हरियाणा और पंजाब में भी महसूस किये गए झटके

- फ़ोटो

DELHI : इस वक्त राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.  दिल्ली से कुछ ही दूर हरियाणा के रोहतास में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी दिल्ली, नोएडा, हरियाणा और पंजाब के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली से सटे बॉर्डर इलाकों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये हैं. इससे पहले 15 मई को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में था. इस भूकंप की तीव्रता 2.2 थी. 15 से पहले 10 मई को 3.4 तीव्रता वाली भूकंप आया था. वहीं 13 अप्रैल को 3.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. जबकि 14 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई थी. 



भूकंप के लिहाज से दिल्ली को हमेशा संवेदनशील इलाका माना जाता है. भूवैज्ञानिकों ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों को जोन-4 में रखा है. दिल्ली में भूकंप की आशंका वाले इलाकों में यमुना तट के करीबी इलाके शामिल हैं.