DESK : भारत की कोरोना से जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में कोरोना संकट के साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा होने की भी संभावना है. सुबह 11 बजे से मीटिंग शुरू हो गई है और प्रधानमंत्री खुद इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में सरकार की तैयारी के बारे में भी पीएम को बताया जाएगा. इसके अलावा वैक्सीनेशन को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हो सकती है.
बताया जा रहा है कि पीएम अधिकारियों से वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर चर्चा कर सकते हैं.इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और नीति आयोग से जुड़े सीनियर अफसर शामिल होंगे. इसके अलावा शनिवार शाम को 5 बजे प्रधानमंत्री चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) पर भी मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में सरकार के सीनियर अफसर के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 26 हजार 14 मामले सामने आए और 3,876 लोगों की मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि इस दौरान 3 लाख 52 हजार 850 लोगों ने कोरोना को मात दी. एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 30,754 की गिरावट दर्ज की गई है. यह इस साल एक्टिव केस में आंकड़ों में सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 10 मई को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 30,490 की कमी हुई थी. देश के कई राज्यों में कोरोना से हालात में सुधार देखने को मिल रहे हैं.