1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 13 Jul 2025 03:35:27 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में आ गई है। चुनाव से पहले जेडीयू ने बिहार की सभी 243 विधानसभा के लिए प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है और उसकी सूची भी जारी कर दी है। 243 विधानसभा में एक-एक प्रभारी बनाया है। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सूची जारी की गई है।
दरअसल, बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इस संबंध में आज जेडीयू प्रदेश कार्यालय द्वारा आधिकारिक सूची जारी की गई।
यह सूची प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी संगठन विभाग ने तैयार की है। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है, जो पार्टी के चुनावी अभियान को स्थानीय स्तर पर मजबूत करेंगे। जेडीयू पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है और लगातार नीतिगत फैसले और घोषणाएं कर रही है।
पार्टी का जोर बिहार के मतदाताओं को लुभाने पर है। लगभग हर दिन कुछ न कुछ घोषणाएं की जा रही हैं, ताकि जनता के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत हो। विधानसभा प्रभारियों की यह नियुक्ति चुनावी तैयारियों की दिशा में एक बड़ा रणनीतिक कदम मानी जा रही है। यह सभी प्रभारी अब स्थानीय कार्यकर्ताओं को संगठित करने, जनसंपर्क बढ़ाने और चुनावी मुद्दों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।
रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना








