ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ

BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक

वैशाली में दूध कारोबारी रौशन कुमार को अपराधियों ने फोन कर बुलाया और गोली मार दी। पेट में गोली लगने से हालत नाजुक, मुजफ्फरपुर रेफर। पुलिस प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश की जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 13 Jul 2025 09:58:43 PM IST

Bihar

- फ़ोटो SOCIAL MEDIA

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले में दूध कारोबारी को अपराधियो ने गोली मार दी। बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।.घर से 500 मीटर की दूरी पर गोली मारी गयी है। फोन कर घर से बुलाकर घटना को दिया अंजाम दिया गया है। दूध विक्रेता की पेट मे गोली मारी गयी है। गंभीर हालत में मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। 


वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र के बीवी गीछी के पास  बाइक सवार दो की संख्या में आए अपराधियों ने एक युवक गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान शेरपुर जलाल निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है..रौशन को पेट मे एक गोली लगी है..जो आंत को छेदते हुई फस गई है..रौशन दूध का कारोबार करता है..गोली चलने के बाद मौके पर अफ़रा तफरी मच गई..गोली की आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई।पुलिस ने घायल दूध कारोबारी रौशन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 


स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया..बैरिया स्थित माँ जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है..घायल के परिजन ने बताया कि शेरपुर जलाल निवासी किशोरी राय 40 वर्षो से दूध का कारोबार करते हैं ...शनिवार रात रौशन को फोन कर किसी ने बुलाया..पहुचते ही बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार दिया..सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुचकर पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया ..स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया..घायल रौशन की बहन सुमन ने बताया कि किसी ने फोन कर बुलाया था..वहां पहुचते ही गोली मार दिया..भाई ने फोन कर बताया कि गोली मार दिया है फिर वहां पहुचकर अस्पताल में भर्ती कराया ।


वही पप्पू राय ने बताया कि शनिवार की रात में घर नही पहुचने पर फोन किया तो मोबाइल बंद था..ग्रामीणों ने फोन किया कि रौशन को गोली लग गई है..रौशन दूध का कारोबारी है..वही परिजनों ने प्रेम प्रसंग की घटना से इनकार किया है..रौशन शादी सुदा है और बच्चा भी है..


मिली जानकारी के अनुसार रोशन को अपराधियों ने फोन कर घर से 500 मीटर की दूरी पर बुलाया और गोली मार दिया। गोली लगते ही रोशन घायल होकर सड़क पर गिर गया। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। घायल रोशन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस रोशन के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।


मामले में कटहरा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि फोन कर घर से बुलाकर एक युवक को गोली मारी गई है। युवक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है आपसी विवाद और प्रेम प्रसंग में गोली मारा गया है..परिजनों ने आवेदन दिया है.. मामले की जांच की जा कर कार्रवाई की जाएगी