ब्रेकिंग न्यूज़

टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश

बिहार में थाने से चोरी हो गयी स्कॉर्पियो: पुलिस ने शराब लेकर जाते पकड़ा था, समझिये आम आदमी कितना सुरक्षित है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Jun 2023 08:22:53 PM IST

बिहार में थाने से चोरी हो गयी स्कॉर्पियो: पुलिस ने शराब लेकर जाते पकड़ा था, समझिये आम आदमी कितना सुरक्षित है

- फ़ोटो

SIWAN: बिहार में पुलिस थाने से स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी हो गयी. जब थाना ही महफूज नहीं है तो आम आदमी का क्या हाल होगा. थाने में लगी गाड़ी की चोरी होने के बाद पुलिस लकीर पीट रही है. दिलचस्प बात ये भी है कि पुलिस ने इस गाड़ी को शराब ले जाते पकड़ा था. शराब माफिया पहले ही भाग गये थे, अब गाड़ी भी गायब हो गयी.


वाकया सिवान जिले का है. सिवान के मुफस्सिल थाने में लगी स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी हो गयी है. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात चोरों ने थाने में ही हाथ साफ कर दिया. चोरी हुई स्कॉर्पियो शराब माफिया की थी. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने इसे 4 दिन पहले जब्त किया था. पुलिस को खबर मिली थी कि शराब माफिया स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब लेकर आ रहे हैं. पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे.


सिवान की मुफस्सिल थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया था. उसमें 27 कार्टन देसी शराब पाई गयी थी. पुलिस गाड़ी को अपने साथ लेकर थाने चली आयी. गाड़ी से शराब उतार कर उसे मालखाने में रख दिया गया. शराब तो मालखाने में पड़ा है लेकिन गाड़ी थाने से गायब हो गई है.


शुक्रवार को ये खबर फैलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. पुलिस की फजीहत होते देख एसपी ने थाने में ड्यूटी पर तैनात जमादार को सस्पेंड कर दिया है. लेकिन थानेदार को सिर्फ शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. दिलचस्प बात ये भी है कि पुलिस को ये नहीं पता कि स्कॉर्पियो किस वक्त चोरी की गयी. लेकिन रात की ड्यूटी में तैनात पुलिस जमादार को सस्पेंड किया गया. थाने के प्रभारी को सिर्फ शो कॉज नोटिस जारी कर छोड़ दिया गया.


सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने मीडिया को जानकारी दी है कि चोरी के समय थाने में एएसआई (जमादार) महेंद्र यादव ड्यूटी में तैनात थे उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वहीं, थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया है. एसपी ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा था. ऐसा लग रहा है कि गाड़ी के मालिक या ड्राइवर ने इसे गायब कराया है. गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही चोरी गई स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया जाएगा.