बिहार में पंचायत उपचुनाव की घोषणा, अधिसूचना जारी

बिहार में पंचायत उपचुनाव की घोषणा, अधिसूचना जारी

PATNA: बिहार में पंचायत उपचुनाव की घोषणा कर दी गयी है। ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के खाली पड़े पदों के लिए मतदान होगा। 


पंचायती राज विभाग ने 3 हजार 522 सीटों के लिए पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी की है। निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव की तिथि भी जारी कर दी है। 25 मई को उप चुनाव को लेकर मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 


बता दें कि 3 मई से 9 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 10 से 12 मई के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वही 15 मई तक नामांकन वापसी की तिथि रखी गयी है। वही प्रखंड मुख्यालय में 27 मई को मतों की गिनती होगी। पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आज से आचार संहिता लागू कर दी गयी है। जब तक मतदान का रिजल्ट नहीं आता है तब तक आचार संहिता लागू रहेगी।