JAMUI: यदि घर पर कोई भी कुछ बेचने आए तो अलर्ट हो जाए। क्योंकि सेल्स मैन की शक्ल में अपराधी घूम रहे हैं। जो लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के जमुई जिले की जहां बर्तन साफ करने का पाउडर बेचने आए दो युवकों ने मौका पाकर घर की महिला के सोने की चेन छीनकर फरार हो गया।
महिला भी इस बात से अनजान थी कि सेल्स मैन छिनतई की घटना को इस तरह से अंजाम देगा। सोने की चेन छिनने के बाद महिला उनके पीछे दौड़ी लेकिन दोनों अपराधी मौके से नौ दो ग्यारह हो गये। वहां लगे सीसीटीवी में यह घटनाक्रम कैद हो गयी है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं।
मामला नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मोहल्ला की है जहां सोमवार 25 NOV. की दोपहर करीब 1:00 बजे बर्तन साफ करने का पाउडर बेचने के लिए दो युवक स्व: समशेर कुमार सिंह के घर के मेन गेट पर आया था। गेट खटखटाने के बाद समशेर सिंह की पत्नी हेमलता देवी पहुंची तो दोनों बर्तन साफ करने का पाउडर दिखाने के बहाने उनके गले से सोने का चेन झपट कर फरार हो गये। दोनों के भागने की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मामले में पीड़िता हेमलता देवी ने टाउन थाने में आवेदन देकर बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे दो युवक बाइक से आता है और गेट से पहले झांक कर घर में देखता है। इस दौरान हेमलता देवी पूजा करने गेट के पास आती है।
तभी एक युवक गेट के अंदर प्रवेश कर महिला से बर्तन साफ करने का पाउडर लेने की बात कहते हुए महिला के गले से सोने का चेन झपटकर बाहर निकलता है और कुछ दूरी के बाद बाइक से भाग जाता है। दोनों युवकों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद तो हो गयी है लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस सीसीसीटी की मदद से दोनों का पता लगाने में जुटी है। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं और दहशत में हैं।