PURNEA: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्णिया में आज से 48 घंटे के लिए दिन में मिनी लॉकडाउन लगाने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है। जिला प्रशासन ने आज शनिवार और रविवार को नगर निगम क्षेत्र में सभी दुकान और प्रतिष्ठानो को बंद रखने का आदेश जारी किया। हालांकि आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है।
ऐसे में शनिवार और रविवार को पूर्णिया में विशेष रूप से लॉकडाउन रहेगा। हालांकि अभी से ही पूर्णिया की सड़के विरान नजर आ रही है। जिला प्रशासन ने सप्ताह में दो दिन बंदी का फैसला लिया है। जिला प्रशासन का यह मानना है कि ऐसा करने से लोगों का आवागमन कम होगा जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकेगा। हालांकि सरकार के निर्देश के अनुसार रात में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है।