DESK: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भोजपुरी गायिका व एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल हो गया। आजमगढ़ महोत्सव में अक्षरा सिंह जैसे ही भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाने लगी तभी असामाजिक तत्वों ने स्टेज पर जूते-चप्पल फेंक दिया। ऐसा किये जाने से अक्षरा सिंह नाराज हो गयी और कार्यक्रम को बीच में रोक दिया।
कार्यक्रम रोके जाने से गुस्साएं लोगों ने जमकर बवाल मचाया। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच की तरफ बढ़ने लगे। हंगामा इतना तेज हो गया कि अक्षरा कार्यक्रम छोड़कर मंच से चली गयी। इस दौरान लोगों शांत कराने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ गई। जिसके कारण आजमगढ़ महोत्सव में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
बता दें कि अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में बवाल का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई प्रोग्राम हंगामे के भेट चढ़ गया। इससे पहले यूपी के जौनपुर में भी कुर्सियां फेंकी गयी थी तब खूब हंगामा हुआ था। इस दौरान जमकर मारपीट और तोड़फोड़ भी हुई थी। उस वक्त भी अक्षरा को परफोर्मेंस छोड़कर जाना पड़ गया था। वही बिहार के औरंगाबाद, खगड़िया, सिद्धार्थनगर महोत्सव सहित अक्षरा सिंह के कई कार्यक्रमों में जमकर बवाल हुआ था वहां भी परफोर्मेंस बीच में छोड़कर अक्षरा को मंच से जाना पड़ा था।