DESK : महीनों के इंतजार के बाद अब 8 जून से भक्त भगवान के दर्शन कर पाएंगे। लॉक डाउन के बाद अब अनलॉक फेज वन की शुरुआत हुई है और सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी है। मंदिर के साथ अब मस्जिद चर्च और गुरुद्वारे भी खुलेंगे।
देश में मार्च के अंतिम हफ्ते से लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी और उसके बाद मंदिरों में ताले लटक गए थे।मस्जिदों में इबादत बंद हो गई थी गुरुद्वारों में मत्था टेकने पर रोक थी और चर्च में प्रार्थना भी नहीं हो पा रही थी। अब सरकार ने यह फैसला किया है कि धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा।
हालांकि सरकार ने अभी भी धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्पेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकारों को फैसला लेना है कि वह सोशल के नियमों का पालन वहां कैसे कराती है। मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा और चर्च में पहले की तरह भीड़ नहीं लग पाएगी। भक्त लिमिटेड संख्या में भगवान का दर्शन कर पाएंगे। ऐसा पहली बार होगा कि मंदिर में भक्तों की कतार आपको छोटी और दूर-दूर खड़े लोग नजर आएंगे।