RANCHI: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो के सामने आने के बाद झारखंड में राजनीति तेज हो गयी है। हालांकि इस आपत्तिजनक वायरल वीडियो को बन्ना गुप्ता एडिटेड बता रहे हैं। लेकिन विपक्ष को सरकार को घेरने का एक मुद्दा मिल गया है। अब वे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पूर्वी सिंहभूम से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने इसे लेकर कांग्रेस और हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। सरयू राय ने ट्वीट करके कहा कि यह तो बस एक झांकी है, पूरा पिक्चर अभी बाक़ी है। इस एक एपिसोड के बाद क़तार में कई खंड एपिसोड संभावित हो सकते हैं।
सरयू राय ट्विटर पर आगे लिखते हैं कि स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड के अश्लील वीडियो चैट मामले में जमशेदपुर पुलिस स्वतः सज्ञान ले, FIR दर्ज करे, मंत्री को मुख्य अभियुक्त बनाए, उनसे लड़की के बारे में पूछे. मंत्री का वह मोबाइल जब्त करे जिससे चैट हो रहा है और उस मोबाइल को भी बरामद करे जिसपर दूसरी ओर स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो रही है।
विधायक सरयू राय आगे लिखते हैं कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड का गत 17 अप्रैल को आधी रात में जिस महिला के साथ अश्लील प्रेमालाप करते हुए विडियो वायरल हुआ है उसे सुरक्षा दे जमशेदपुर पुलिस। लड़की जमशेदपुर के एक फ़र्निचर हाउस में काम करती है। इसके मालिक बन्ना जी के साथ समाजवादी पार्टी में थे, फ़िलहाल भाजपा में हैं। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे जी के अनुसार @HemantSorenJMM सरकार के सभी कांग्रेसी मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. अच्छा काम की झांकी है यह ! हो सकता है पूरा पिक्चर बाक़ी हो.
वही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आपत्तिजनक वीडियो ट्विटर पर अपलोड करते हुए बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने लिखा कि @INCIndia का चरित्र, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है। महिलाओं के इज़्ज़त से खेलना,कॉंग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना,काश गॉंधी परिवार समझ पाता,यदि यह सही है तो कॉंग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया में जो वायरल हुआ वह वीडियो बेहद आपत्तिजनक है। हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते। लेकिन इसने राजनीतिक और प्रशासनिक महकमे में हडकंप मचा दिया है। वहीं, अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद मंत्री ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ वीडियो वायरल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दरअसल,हेमंत सोरेन सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एसएसपी को पत्र लिखकर बताया है कि, मेरी तस्वीर लगाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक आपत्तिजनक अश्लील वीडियो वायरल किया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर साइबर सेल से इसकी जांच करायी जाये। जिसके बाद धारा 469/500 आईपीसी एवं 66 (सी), 66 (ई), 67 आईटी ए एक्ट 2008 व अन्य धाराओं को आधार मानते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, बन्ना गुप्ता ने इसको लेकर कहा कि, सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष की भावना से कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने साजिश के तहत एक फर्जी वीडियो वायरल किया है। इसमें साफ दिख रहा है कि फोटोशॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप से यह कुकृत्य किया गया है।
इसके आगे बन्ना गुप्ता ने कहा है कि, मैंने इस वीडियो के विरुद्ध FIR करवा दिया है। जल्द ही इस मामले में पुलिस जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा, जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेंगे।