असम में लैंडस्लाइड में 20 लोगों की मौत, मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Jun 2020 02:27:47 PM IST

असम में लैंडस्लाइड में 20 लोगों की मौत, मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल

- फ़ोटो

DESK:  असम में लैंडस्लाइड में 20 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले में 8 बच्चे भी शामिल है. यह हादसा  करीमगंज, सिल्चर और हैलाकांडी में हुआ. इन इलाकों में कई दिनों से बारिश भी हो रही है. 

राहत कार्य जारी

लैंडस्लाइड वाले एरिया में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है. घटना के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल ने कहा है कि जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को रेस्क्यू बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. 

कई दिनों से हो रही बारिश

असम के कई जिलों में कुछ दिनों से बारिश हो रही है. जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है.  इससे 21 जिलों के कुल 9 लाख लोग प्रभावित हुई हैं. प्रदेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं. कई जगह संपर्क नहीं हो पा रहा, क्योंकि रास्ते बंद हो गए हैं. बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं.