अजीत जोगी का निधन, कई दिनों से थे बीमार

अजीत जोगी का निधन, कई दिनों से थे बीमार

DESK: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद आज उन्होनें आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि मरने से पहले उन्हें तीसरा हार्ट अटैक आय़ा था।


74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे अमित जोगी ने उनके निधन की सूचना दी है। 


अमित जोगी ने भावुक ट्वीट करते हुए लिखा है कि 20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया।


बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की शुक्रवार दोपहर हालत और गंभीर हो गई थी उन्हें 19 दिन के अंदर तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा था। सूचना पाकर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर फौरन आईसीयू की तरफ भागे। जोगी को परिवार की सहमति पर विशेष इंजेक्शन लगाया गया था।जोगी को 27 की मई की रात भी दिल का दौरा पड़ा था।जोगी 9 मई से कोमा में थे। इमली का बीज गले में अटकने की वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।


अजीत प्रमोद कुमार जोगी छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बिलासपुर के पेंड्रा में जन्में अजीत जोगी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक की नौकरी की। बाद में वे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आये। वे विधायक और सांसद भी रहे। बाद में 1 नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ बना तो राज्य का पहला मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बनाया गया।