DELHI: वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का विमान फंसे भारतीयों को लाने के लिए मास्को जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में जब वह उज्बेकिस्तान एयर स्पेस पहुंचा तो पता चला की पायलट को कोरोना हुआ. जिसके बाद बीच रास्ते से वापस बुलाया गया.
इसके बारे में एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि विमान में कोई यात्री नहीं था. विमान जाने के बाद पता चला कि पायलट कोरोना पॉजिटिव है. जिसके बाद बीच रास्ते से बुलाया गया है.
क्रू मेंबर्स को किया गया क्वॉरेंटाइन
विमान को तुरंत वापस लौटने को कहा गया. शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे विमान दिल्ली पहुंच गया तो क्रू मेंबर्स को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. अब दूसरे विमान से मास्को से भारतीयों को लाया जाएगा. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत विमान से भारत लाया जा रहा है.