DESK : कोरोना संकट के बीच पैन कार्ड से रिलेटेड एक राहत भरी खबर है. लोगों की जरुरतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब पैन बनवाने के नियम को और आसान कर दिया है. अब एक क्लिक में आपको पैन नंबर मिल जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने औपचारिक रूप से इस सुविधा की शुरुआत कर दी है. जिसके साथ ही अब अप्लाई करने के साथ तुरंत पैन नंबर जारी कर दिया जाएगा.
इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि यह सुविधा अब उन पैन आवेदकों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास आधार नंबर है और आधार के साथ जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर है. क्योंकि मोबाइल OTP के जरिये ही आवेदक के अप्लीकेशन का वैरीफिकेशन होगा.वे आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, जिसके तुरंत बाद उनको पैन नंबर का आवंटन कर दिया जाएगा. ये आवंटन रियल टाइम बेसिस पर होगा.इस सुविधा के साथ अब लोगों को लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और फॉर्म भरने जैसे झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी.