लॉकडाउन में तीसरी बार मन की बात करेंगे PM मोदी, अनलॉक पर सामने आएगी राय

1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 May 2020 08:03:12 AM IST

लॉकडाउन में तीसरी बार मन की बात करेंगे PM मोदी, अनलॉक पर सामने आएगी राय

- फ़ोटो

DELHI : कोरोना संकट के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से मन की बात कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे मन की बात करेंगे। लॉकडाउन के बीच ऐसा तीसरी बार होगा कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के जरिए अपनी राय देश की जनता के सामने रखेंगे। 


देश में आज ही लॉकडाउन 4 खत्म हो रहा है और अनलॉक की शुरुआत हो रही है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा परिस्थितियों के बीच अनलॉकिंग की चुनौतियों पर अपनी राय देशवासियों के सामने रख सकते हैं। प्रधानमंत्री ने बीते सोमवार को मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगा था। उन्होंने एक टोल फ्री नंबर जारी करते हुए कहा था कि आप इसके द्वारा और साथ ही साथ नमो ऐप के जरिए भी अपने सुझाव भेज सकते हैं।