1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jan 2020 08:03:23 AM IST
- फ़ोटो
BIRBHUM: पश्चिम बंगाल से हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है. बीरभूम जिले में भड़की भीड़ ने एक 20 साल की लड़की के घर में आग लगा दी. ख़बरों के मुताबिक भीड़ को शक था कि लड़की NRC के लिए डाटा इकट्ठा कर रही थी. जिसके कारण लोगों ने लड़की के घर को फूंक दिया.
आपको बता दें कि 20 साल की पीड़िता चुमकी खातून एक एनजीओ में काम करती हैं. ये NGO गांव की महिलाओं को स्मार्टफोन के सही तरह से इस्तेमाल की ट्रेनिंग दे रहा था. इसी ट्रेनिंग के लिए लड़की स्थानीय लोगों से उनके सामान्य डाटा की जानकारी ले रही थी. भीड़ को शक हुआ कि वो NRC का डाटा इकट्ठा कर रही थी, जिसके बाद लोगों ने उसके घर को आग के हवाले कर दिया.
यह घटना मल्लारपुर पुलिस स्टेशन इलाके में गौरबाजार गांव की है. घटना के बाद से पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पीड़िता चुमकी खातून और उनके परिवार को पुलिस की तरफ से प्रोटेक्शन दी गई है. आपको बता दें कि वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी CAA-NRC और NPR का विरोध कर रही हैं.