PATNA: हाजीपुर-पटना के बीच महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पीपा पुल के 15 नवंबर तक तैयार हो जाने की उम्मीद है. प्रशासन के मुताबिक ऐसी संभावना है कि 15 नवंबर से ही पुल पर परिचालन शुरू हो जाएगा.
पीपा पुल निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. 15 नवंबर तक इसके तैयार होने की संभावना है. पुल बनने में कोई परेशानी नहीं हुई तो इसी दिन से पीपा पुल पर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. पटना-हाजीपुर के बीच आने-जाने वाले लोग पीपा पुल पर अपने छोटे वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पीपा पुल के चालू होने से गांधी सेतु पर लगने वाले भीषण जाम से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. सोनपुर मेला शुरू होने के कारण गांधी सेतु के सिंगल लेन पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. जिसके कारण रोज ही गांधी सेतु पर भीषण जाम लगा रहता है.