15 हजार घूस लेते डाक कर्मी गिरफ्तार, CBI ने रंगेहाथ दबोचा

15 हजार घूस लेते डाक कर्मी गिरफ्तार, CBI ने रंगेहाथ दबोचा

JHARKHAND: सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने डाल्टनगंज के मुख्य डाकघर में छापेमारी की। जहां रंगे हाथ घूस लेते डाकघर के पोस्टल असिस्टेंट को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मचारी से सीबीआई ने जब पूछताछ की तब उसने अपना नाम संजय बताया जो लंबे समय से मुख्य डाकघर में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। 


इनके खिलाफ घूस लेने की शिकायत सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट से की गयी थी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई की टीम ने छापेमारी की और डाक कर्मी को घूस लेते रंगेहाथ दबोचा। बताया जाता है कि जीडीएस नियुक्ति के लिए 25 हजार रुपये की मांग डाक कर्मी ने की थी। शिकायत करने वाला शख्स जब 15 हजार रुपये लेकर उसे देने पहुंचा तब सीबीआई की टीम भी वहां पहुंच गयी और रंगेहाथ घूस लेते डाक कर्मी को पकड़ा गया। 


सीबीआई की रेड से डाकघर के कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। कर्मचारियों को तो पहले समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है? लेकिन जब पोस्टल असिस्टेंट को गिरफ्तार कर सीबीआई की टीम अपने साथ ले जा रही थी तब पूरी बात सामने आ गयी। फिलहाल सीबीआई की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।