Saran murder case : दरिंदगी की हद ! युवक की गला रेतकर हत्या, हाथ काटकर शव रेलवे ट्रैक किनारे फेंका

सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुंआ गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 25 वर्षीय रोहित कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी और उसका हाथ काटकर शव रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया। घटना से गांव में दहशत और आक्रोश फैल गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Dec 2025 11:35:51 AM IST

Saran murder case : दरिंदगी की हद ! युवक की गला रेतकर हत्या, हाथ काटकर शव रेलवे ट्रैक किनारे फेंका

- फ़ोटो

Saran murder case : सारण जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे लगातार दिल दहला देने वाली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुंआ गांव में एक नृशंस वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। अज्ञात अपराधियों ने 25 वर्षीय युवक रोहित कुमार की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की残酷ता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों ने उसका एक हाथ भी काट डाला और शव को गांव से करीब 500 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया।


बहन की शादी में शामिल होने घर आया था रोहित

मृतक की पहचान जखुंआ गांव निवासी शंभू राय के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है, जो दूसरे राज्य में वेल्डिंग का काम करता था। परिवार के अनुसार, रोहित 30 नवंबर को अपनी बहन की शादी में शामिल होने घर आया था। शादी की खुशियों के बीच किसी ने नहीं सोचा था कि रोहित की जिंदगी इस तरह खत्म हो जाएगी। घटना वाली रात बुधवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा और सुबह उसकी लाश बरामद हुई।


सुबह मिली लाश, गांव में मचा कोहराम

सुबह स्थानीय लोगों की नजर जब रेलवे ट्रैक किनारे पड़े शव पर पड़ी, तो गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जुटने लगे। घटना की सूचना रिविलगंज थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। बेटे की दर्दनाक मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।


ग्रामीणों का आक्रोश फूटा, मुख्य मार्ग जाम

हत्या की बर्बरता से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा–सीवान मुख्य मार्ग को जखुंआ गांव के पास जाम कर दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्थानीय लोगों का कहना था कि इलाके में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ औपचारिकता निभा रही है। जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, शांतिपूर्ण माहौल वापस नहीं आएगा। ग्रामीणों ने मांग की कि मामले की त्वरित जांच हो और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।


भारी पुलिस बल तैनात, अधिकारियों ने कराया जाम खत्म

स्थिति को देखते हुए कोपा, दाउदपुर, रिविलगंज और भगवानपुर थानों की पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। साथ ही सदर अंचल पुलिस निरीक्षक और अन्य वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। काफ़ी समझाने–बुझाने और कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।


स्थल पर मौजूद रिविलगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी तथा भगवानपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


पुलिस जांच में जुटी, कई बिंदुओं पर छानबीन

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या पूर्वनियोजित तरीके से की गई है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल, मृतक के रिश्तों और सामाजिक संबंधों सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।थाना प्रभारी के अनुसार, कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और बहुत जल्द अपराधियों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।


परिवार सदमे में, गांव में खौफ का माहौल

रोहित की निर्मम हत्या ने पूरे जखुंआ गांव को दहला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले कभी इतनी बर्बर वारदात इलाके में नहीं हुई। परिवार के लोग इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। बहन की शादी के कुछ ही दिनों बाद घर में मातम छा गया है।